आए दिन शारदा पंचायत में कुछ ना कुछ मामला बना ही रहता है। ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत शारदा के अंतर्गत आने वाला गांव चक सीताराम है । जहां पर आदिवासी वसे हुए है। वहां पर ही कुछ मुस्लिम समुदायों के लोग भी रहते हैं ।मामला यह है कि यह रास्ता जामा मस्जिद जो की चक सीताराम में स्थित है ।उस रास्ते की हालत इतनी खराब है। कि चार पहिया वाहन तो दूर वहां से पैदल निकलना भी मुसीबत का सब बना हुआ है। पंचायत सचिव जयराम रावत जो की पंचायत के सचिव है। उनको इस रास्ते के लिए अवगत कराया मगर कई सालों से वह बजट को लेकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं ।कहते हैं ।कि हमने बजट डाल दिया है। पता नहीं उनका बजट पास होगा भी या नहीं अब सवाल यह है ।कि या रास्ते को लेकर पंचायत सचिव और सरपंच क्या कार्य करते हैं। आप इन तस्वीरों में साफ़-साफ़ देख सकते हैं। कि रास्ते की हालत कितनी खराब है