Homeक्राइमबेटी मधुलता की हत्या की घोर निंदा करती है कान्यकुब्ज ज्योतिषी ब्राह्मण...

बेटी मधुलता की हत्या की घोर निंदा करती है कान्यकुब्ज ज्योतिषी ब्राह्मण महासमिति प्रदेश अध्यक्ष झारखंड अमरेश गणक जी

अजय कुमार शुक्ला

सदर प्रखंड चतरा स्थित दिभा मोहल्ला निवासी श्री रमेश दत्त शर्मा जी के पुत्रवधू तथा श्री राजेश शर्मा जी की पत्नी उम्र 20 वर्ष ससुराल चत्रदीप में हो गई है मिली जानकारी अनुसार मामले को लेकर मधुलता के पिता अशोक पांडे ग्राम झड़पों जिला हजारीबाग निवासी ने सदर थाना चतरा में आवेदन देखकर दहेज हत्या का आरोप लगाया आवेदन के अनुसार विवाह dibha मोहल्ला निवासी रमेश दत्त शर्मा के पुत्र राजेश शर्मा के साथ मधु लता की शादी 10 जुलाई 2024 को हुई थी शादी के दौरान 250000 रुपए नगद मोटरसाइकिल आदि सामान दहेज में दिया गया था कुछ दिन बीतने के बाद उसकी पुत्री के साथ ससुराल वाले दहेज को लेकर मारपीट हुआ प्रताड़ित करने लगे थे इस बात को लेकर पंचायत भी किया गया जहां ससुराल वालों को ₹100000 दिया गया था इस घटना को लेकर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमरेश गणक जी ने कहां है कि इस प्रकार की कू कृत्य की झारखंड प्रदेश ब्राह्मण महासमिति घोर निंदा करती है तथा मांग करती है कि अभियुक्त को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें इस मामले को लेकर बहुत जल्द चतरा पुलिस अधीक्षक महोदय जी से भी एक शिष्ट मंडल मंडल मिलेगी चतरा जिला अध्यक्ष श्री संजय पंडित जी ने कहा है कि चतरा जिला कमेटी किस प्रकार की कोकृति आगे समझ में पुनरावृति नहीं हो इसे लेकर अभियुक्त को कठोर से कठोर सजा देने को लेकर जिला प्रशासन से मांग करती है उक्त घटना को लेकर चतरा जिला अध्यक्ष श्री संजय पांडेय जी सदर अस्पताल से लेकर अग्नि संस्कार कार्यक्रम तक अपने सहयोगियों के साथ मौजूद रहे,घटना को लेकर प्रदेश प्रवक्ता श्री नंदकिशोर पांडे प्रदेश महामंत्री श्री तुलेश्वर पांडे जी प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री सरोज पांडे जीजी चतरा जिला संरक्षक श्री कृष्ण देव पांडे जी चतरा जिला उपाध्यक्ष श्री अजय शर्मा जी चतरा जिला सचिव राजन पांडे जी निभा ब्राह्मण समाज सचिव विनोद शर्मा जी सतीश मिश्रा जी सहित गहरा दुःख प्रकट किए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular