Homeप्रदेशगाली-गलौच करने पर हुई रंजिश को लेकर मारपीट व तोड़फोड़

गाली-गलौच करने पर हुई रंजिश को लेकर मारपीट व तोड़फोड़

मामले में 02 आरोपी व्यक्ति ने पुलिस चौकी SPR, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि दिनांक 14.03.2025 को समय दोपहर करीब 12.00 बजे गाँव बेगमपुर खटोला में इसके ऑफिस पर आकर दमन नामक व्यक्ति गाली-गलोच करने लगा तो इनकी आपस में कहासुनी हो गई, फिर दमन वहां से चला गया। उसके थोड़ी देर बाद ही इसके ऑफिस पर लोग एक थार गाड़ी में सवार होकर आए और इसके ऑफिस पर आकर इसके ड्राईवर अबिन को बुरी तरह से पीटा व अपने हाथ में लिए हुए पिस्टल से उसके सिर में चोटें मारी तथा इसको जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। उसके बाद दिनांक 15.03.2025 को समय दोपहर करीब 02.30 बजे कुछ लोग साजबाज होकर योजनाबद्ध तरीके से इकठ्टे होकर 4-5 गाड़ियों सवार होकर आए, जिनके हाथों में हथियार व डन्डे थे। उन सभी लोगों ने इसके घर में घुसकर हमला किया, इनकी पत्नी को थप्पड मारा व इसकी मम्मी को धक्का मारा फिर इसके भाई प्रवीन, दिनेश (ताउ के लड़के) के घरों मे घुसकर तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी दी। इस शिकायत पर थाना बदशाहपुर, गुरुग्राम में सम्बंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

▪️उप-निरीक्षक प्रमोद कुमार, इंचार्ज पुलिस चौकी, गुरुग्राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने में शामिल 02 आरोपियों को आज दिनांक 16.03.2025 को गाँव बेगमपुर खटोला, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान *दमन राघव निवासी गाँव बेगमपुर खटोला, गुरुग्राम व हितेश चौहान निवासी गाँव गाँव बोहड़ा कलां, गुरुग्राम* के रूप के हुई।

▪️प्रारम्भिक पुलिस अनुसंधान में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता/पीड़ित व उपरोक्त आरोपियों के अन्य साथी के बीच गाली-गलौच हो गई थी, जिस बात की रंजिश रखते हुए इन्होंने (उपरोक्त आरोपियों) अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया।

▪️आगामी कार्यवाही के लिए पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों को कल दिनांक 17.03.2025 को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपियों से अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए बरामदगी की जाएगी। अभियोग का अनुसन्धान जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular