अब कराल क्षेत्र को छोड़ ग्राम वीरपुर में भी स्मेक ओर जुए का कारोबार धीरे-धीरे अपना जोर पकड़ता जा रहा है । जिससे कि आने वाली युवा पीढ़ी इसकी चपेट में आ रही है अगर यही काम इसी तरह चलता रहा तो आने वाली युवा पीढ़ी का भविष्य
अंधकार की ओर होगा या कारोबार चलते फिरते किया जा रहा है जिससे कि किसी को इसकी
भनक ना लगे और यही कार्य जुए का चल रहा है
प्रशासन की चुप्पी के कारण
नशे के सौदागर और निडर होकर इस कार्य को कर रहे हैं। प्रशासन से यही मांग हे के जल्द से जल्द इस पर कोई कड़ा एक्शन लिया जाए अन्यथा यह आने वाली पीढ़ी अंधकार की तरफ जा रही ह
श्योपुर जिले के ग्राम वीरपुर में कराल क्षेत्र को छोड़ अब वीरपुर क्षेत्र में भी स्मेक ओर जुए कारोबार
वीरपुर से मुनव्वर खान की रिपोर्ट