संभल जामा मस्जिद के सर्वे की रिपोर्ट सोमवार को भी अदालत में दाखिल नहीं हो सकी है। कोर्ट कमिश्नर ने अदालत से रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 15 दिन का और समय मांगा। कोर्ट कमिश्नर की मांग पर मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति भी दाखिल की है।
संभल की शाही जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट सोमवार को भी न्यायालय में दाखिल नहीं हो सकी। कोर्ट कमिश्नर ने स्वास्थ्य संबंधी समस्या के चलते रिपोर्ट तैयार न होने की बात कहते हुए कोर्ट से 15 दिन का समय और मांगा था। वहीं शाही जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने और समय मांगने पर कोर्ट में आपत्ति दर्ज कराई। न्यायालय ने सुप्रीम कोर्ट के स्टे के चलते इस पर कोई निर्णय नहीं दिया। हालांकि आवेदन पत्रावली में शामिल कर लिया।
बता दें कि संभल की शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के दावे पर 19 नवंबर को कोर्ट में दायर वाद के बाद सिविल जज सीनियर डिविजन ने 29 नवंबर को सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश दिए थे। कोर्ट द्वारा नियुक्त कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने पहले 19 नवंबर और बाद में 24 नंवबर को करीब पांच घंटे सर्वे कर फोटो व वीडियो कराई थी। कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव को सर्वे रिपोर्ट 29 नवंबर को न्यायालय में दाखिल करनी थी लेकिन उन्होंने 10 दिन का समय मांग लिया था। उन्हे सोमवार को सर्वे रिपोर्ट दाखिल करनी थी।