बलिया के रेवती थाना क्षेत्र के खरीका ग्रामसभा में रविवार के दिन कंपोजिट विद्यालय पर पुलिस-जनता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ पर सबसे पहले बलिया एएसपी ने गांव की एक बुजुर्ग श्रीमती राधिका देवी को मुख्यअतिथि के रूप में स्वागत किया। कार्यक्रम में राजस्व से सम्बन्धित, पुलिस परिवार, यातायात, महिला संबंधी अपराधों, साइबर क्राइम के संबंध में पुलिस विभाग के महत्वपूर्ण टेलीफोन नंबरों की जानकारी दी गई एवं भविष्य में कोई समस्या आती है तो दूरभाष के द्वारा पुलिस विभाग से संपर्क कर सकते हैं एवं व्यक्तिगत रूप से भी मिल सकते हैं। कार्यक्रम में कानून व्यवस्था पर कड़ा रुख अपनाते हुए एएसपी ने कच्ची शराब के कारोबार में सम्मिलित लोगों पर कड़ा एक्शन लेने के लिए कहें और उन्होंने कहा कि कतई ऐसे कार्यों पर लिपा पोती न की जाय। उन्होंने क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण के लिये अपने विभाग को विशेष निर्देश दिये।
महिलाओं की रक्षा हेतु बैरिया सब इंस्पेक्टर कीर्ति ने महिलाओं से 1090 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की उन्होंने बताया कि महिलाओं से सम्बंधित कोई भी परेशानी हो तो इस नंबर पर सूचित करने पर विभाग से त्वरित कार्रवाई होगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता का दूरी बाँटना और सही जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर पुलिस अधीक्षक बलिया,क्षेत्राधिकारी बैरिया,बीडीओ रेवती ब्लाक, थाना प्रभारी रेवती और पुरी टीम, प्रधान-अर्जुन चौहान,रामपुकार यादव,बिरेस तिवारी,अधिवक्ता करन मौर्या,पतिराम यादव,पत्रकार पंकज मास्टर आदि लोग उपस्थित रहे। अंत में ग्रामप्रधान छोटू यादव ने सभी को अपना अभार प्रकट किए।
पुलिस-जनता संवाद कार्यक्रम मे कच्ची शराब माफियाओं को एएसपी का कड़ी चेतावनी…
पंकज मास्टर ब्यूरो चीफ बलिया की रिपोर्ट