Homeबड़ी ख़बरेंमऊगंज में लाइन ऑर्डर हुआ प्रभावित,

मऊगंज में लाइन ऑर्डर हुआ प्रभावित,

मऊगंज में लाइन ऑर्डर हुआ प्रभावित, थाना प्रभारी शाहपुर संदीप भारती, तहसीलदार पानिका ,ए एस आई जवाहर सिंह यादव, बृहस्पति पटेल,गंभीर रूप से घायल, घायल अवस्था में एसडीओपी अंकित सुल्या ग्रामीणों के बीच गिरी, कई पुलिसकर्मी भी घिरे, सिविल अस्पताल,आशीर्वाद हास्पिटल मऊगंज में कराया गया भर्ती, वहीं कई पुलिस कर्मी वहां पर फंसे हुए हैं जिन्हें गहरी चोट आई है*।
बंधक एसडीओपी सहित मृतक के शव को छुड़ाने के लिए पुलिस ने चलाई गोली मृतक के शव सहित एसडीओपी को कराया मुक्त मऊगंज जिले में आदिवासियों के कातिलाना हमले मेएक पुलिस कर्मी रामचरण गौतम एएसआई एसएएफ की मौत
आज़ शाम को हमारे जिला म ऊ ग ज में जो कुछ भी घटना घटित हुई है वह निश्चित रूप से एक दुखदाई घटना है जो उचित नहीं है इसमें जितने भी हमारे पुलिस प्रशासन के साथी अब इस दुनिया में नहीं है उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे तथा परिवार को इस दुःख की घडी में कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें तथा जो घायल हुए हैं वे लोग शीघ्र स्वस्थ्य हों और फिर अपने कार्यों में लग जाय यह पीड़ादायक घटना निश्चित रूप से हमारे जिला म ऊ ग ज के लिए एक अभूतपूर्व घटना है जो उचित नहीं है सभी लोगों से निवेदन है कि इस समय पर शान्ति बनाए रखें और अपने जिले, प्रदेश, देश, को एक आदर्श मानवता, धर्म, और, प्रतिष्ठा, सम्मान, मर्यादा, को ध्यान में रखते हुए शान्ति बनाए रखें तथा शासन प्रशासन की मदद करें ताकि अहिंसा परमो धर्म की रक्षा हेतु अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें शिव प्रसाद तिवारी डिघवार प्रधानाध्यापक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय तमरी मध्यप्रदेश शासकीय कर्मचारी संघ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भोपाल
मामला- मऊगंज के शाहपुर थाना क्षेत्र में फिर बवाल, एक व्यक्ति की हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर भी हमला कई पुलिस कर्मी हुए घायल, तनाव की स्थिति बरकरार जिले भरका पुलिस बल मौके के लिए रवाना घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों के ऊपर आदिवासियों ने किया धारदार हथियार से हमला
आदिवासियो ने महिला अधिकारी तहसीलदार और थाना प्रभारी शाहपुर पर कुल्हाड़ी सहित अन्य घातक हथियार से किया जानलेवा हमला महिला अधिकारी को बनाया बंधक आदिवासियो ने बंधक बनाये युवक रज्जन दुबे की कर दी हत्या।

RELATED ARTICLES

Most Popular