मध्य प्रदेश सारंगपुर भ्याना
रंग पंचमी के उपलक्ष में जमकर खेली गई कपड़े फाड़ रंगों की होली
सारंगपुर तहसील के ग्राम भ्याना में रंग पंचमी के शुभ अवसर पर खूब खेली होली। पूरे गांव के युवा साथी नरसिंह मंदिर पर इकट्ठे हुए और भांग घोटी गई सभी को भांग पिलाकर नरसिंह मंदिर से गैर शुरू हुई रास्ते में नाचते हुए डीजे की धुन पर सभी युवाओं ने आनंद से रंग पंचमी मनाई और होली खेली गई साथ में लीमा चौहान थाना पुलिस के मार्गदर्शन को ध्यान रखते हुऐ होली खेली गई पूरे गांव के लोग इकट्ठे हुए और डीजे के साथ एक दूसरे के कपड़े फाड़ते हुए आनंद ले रहे थे भ्याना की यहां एक बड़ी परंपरा रही है जो रंग पंचमी के दिन अच्छे से अच्छे चाहे कोई भी हो उसके कपड़े फाड़ना जरूरी है आनंद करते हुए एक दूसरे को रंग लगाते हुए बस स्टैंड पहुंच कर फिर एक दूसरे को गले मिले और रंग लगाते हुए नृत्य करते हुए बड़े-बड़े ही आनंद होकर इंजॉय कर रहे थे डीजे के साथ गैर कॉलोनी में पहुंची बड़े ही धूमधाम से एक दूसरे को रंग लगाकर आनंद लिया गया पूरे कॉलोनी में घूमते हुए एक दूसरे के गालों पर रंग लगाते हुए वापस नरसिंह मंदिर पर आकर गैर समापन हुई और थाना प्रभारी श्री अनिल रहोरिया एवं जितेन भी लाल संतोष बघेल एवं पूरी टीम के साथ रंग पंचमी के कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग प्रदान किया हर त्योहार वी पर्व पर लीमा चौहान थाना पुलिस बहुत ही सहनशीलता से कार्यक्रम को सफल बनाने का सहयोग प्रदान करती है और सभी गांव वासी पुलिस प्रशासन का धन्यवाद प्रदान करती है
रंग पंचमी के उपलक्ष में जमकर खेली गई कपड़े फाड़ रंगों की होली
फूलचंद अहिरवार भ्याना