गिद्धौर:-प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत मुख्य चौक समीप नसीम अली के छत पर संदिग्ध अवस्था में रविवार सुबह एक युवक का शव देखा गया।शव देख लोग चकित हो गए। और आस पास में चर्चा होने लगी। चर्चा आग की तरह पूरे गांव में फैल गया। तब पता चला कि मृत युवक गिद्धौर के ठाकुरवाड़ी मुहल्ला निवासी कृष्ण भुइंया का 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार है।मौत की खबर सुन गांव में मातम पसर गया। जबकि कुछ पल के लिए सन्नाटा छा गया। और परिजनों को जानकारी प्राप्त होते ही रो रो कर बुरा हाल होने लगा।घटना की सूचना पुलिस को किया गया।थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता दल बल के साथ स्थल पर पहुंचे।जहां ग्रामीणों व परिजनों ने युवक के शव को पुलिस को कब्जे में लेने को लेकर विरोध करने लगे। और ग्रामीणों ने सड़क भी जाम किया।थाना प्रभारी के समझाने के बाद जाम हटा लिया,लेकिन शव को कब्जे में नहीं करने दिया।थाना प्रभारी ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कर दो युवकों को हिरासत में लिया है। मृतक की माता कालवा देवी ने आवेदन दिया,इसके बाद 7 घंटे बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के सदर अस्पताल चतरा भेज दिया।आवेदन में कहा गया है कि गिद्धौर मुख्य चौक निवासी स्व.जलिम मियां का पुत्र मो.इमरान अंसारी के पूरे परिवार अपने घर में पित्र विकास कुमार को शनिवार की देर रात हत्या कर दिया।पुत्र का शव नसीम अली के छत पर पड़ा मिला।साथ ही इस हत्या में नसीम अली उर्फ मुशन मियां,अलीम मियां उर्फ मुखिया टेलर दोनों पिता स्व.हबीब मियां व नसीम अली का पुत्र सोनू आलम तथा राजू दांगी का पुत्र शैलेश कुमार संलिप्त है।बताया गया कि युवक मुंबई में मजदूर का काम करता था।होली में घर आया था।घर के बगल में मुंह झूठी कार्यक्रम में युवक को ग्रामीणों ने रात 12 बजे तक देखा। सुबह युवक का शव संदिग्ध अवस्था में नसीम अली के छत पर पड़ा दिखा।