फंगस लगी मिठाई अफसर के घर पहुंची, खाद्य औषधि प्रशासन एक्शन मूड में,

ब्रजकुमार राठौर की रिपोर्ट

0
144

शाजापुर
फंगस लगी मिठाई अफसर के घर पहुंची दुकानदार पर छापा शाजापुर में सैंपल लिए 75 पैकेट काजू कतली को नष्ट किया,
शाजापुर// फंगस लगी मिठाई अफसर के घर पहुंची दुकानदार पर छापा शाजापुर में सैंपल लिए 75 पैकेट काजू कतली को नष्ट किया शाजापुर में मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर आमतौर पर खाद्य विभाग, अमला पहुंचता है, बुधवार को A,B रोड स्थित स्मार्ट शॉप से फंगस लगी काजू कतली का पैकेट एसएलआर अधिकारी पूनम शेखावत के पास पहुंचा उन्होंने इसकी शिकायत डिप्टी कलेक्टर राजकुमार हलधर से कर दी डिप्टी कलेक्टर के निर्देश के बाद बुधवार शाम 5 से 6 बजे के बीच खाद्य विभाग हरकत में आया टीम खाद्य विभाग टीम मौके पर पहुंची उनके साथ नया तहसीलदार गौरव पोरवाल पटवारी भी मौजूद थे खाद्य विभाग एवं प्रशासन विभाग की अधिकारी दीपा तटवाड़े ने बताया कि रोड स्थित स्मार्ट प्वाइंट की दुकान से काजू कतली के सैंपल लिए साथ ही काजू कतली लिखे 75 पैकेट जप्त का नष्ट किया गया सैंपल के रिजल्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here