Homeबड़ी ख़बरेंटपूकड़ा महाविद्यालय में एनएसएस शिविर का हुआ समापन।

टपूकड़ा महाविद्यालय में एनएसएस शिविर का हुआ समापन।

भिवाड़ी. राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में शनिवार से चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आज समापन समारोह हुआ। आज के समारोह के मुख्य अतिथि टपूकड़ा के भामाशाह हरिओम गुप्ता, विशिष्ट अतिथि सोफिया उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर के निदेशक रूपेश शर्मा रहे एवम कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य मनोज चौपड़ा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि महोदयो द्वारा मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित एवम पुष्प अर्पित कर की। इसके बाद स्वयं सेविकाओं ने शिविर में निर्धारित किए गए अपने जागरूकता के लक्ष्यो की रिपोर्ट एवं अपने अनुभवों को सबके साथ साझा किया। भामाशाह हरिओम गुप्ता ने अपने वक्तव्य में स्वयंसेविकाओं को निरंतर शांति व संयम के मार्ग पर चलते हुए अपनी शिक्षा पूर्ण करने हेतु प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि रुपेश शर्मा ने स्वयंसेविकाओ को संबोधित करते हुए एनएसएस शिविर के बाद स्वयं सेविका के व्यक्तित्व एवं व्यवहार में आने वाले बदलावो पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। एनएसएस प्रभारी डॉ उमा शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले स्वयं सेविकाओं अन्नू, काजल, नेहा, सुनीता, पूजा, रिंकू आदि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर डॉ दीपिका शर्मा, प्रकाश चौधरी, नागेंद्र कुमार, सुरेश कुमार सहित समस्त स्वयं सेविकाये उपस्थित रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular