सारंगढ जनपद सदस्य नौरंगपुर क्षेत्र क्रमांक 15 से भारतीय जनता पार्टी के समर्थित प्रत्याशी श्रीमती प्रियंका दिनेश राजपूत को उम्मीदवार बनाया गया है जो कि पूर्व कद्दावर नेता गौतम सिंह ठाकुर की बहू हैं।
मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश पटेल नौरंगपुर प्रियंका दिनेश सिंह राजपूत नंदेली के बीच मरार धर्मशाला सारंगढ में दोनो के बीच मे आपसी समझौता कर टॉस किया गया । जिसमे प्रियंका दिनेश सिंह राजपूत के पक्ष में टॉस में जीत हुआ । साक्ष्य के रूप में उपस्थित भाजपा नेता जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल जी सालर, मल्दा मंडल अध्यक्ष राम कुमार थूरिया जी सारंगढ शहर मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल जी भुवन लाल मिश्रा जी पूर्व मंडल अध्यक्ष रविन्द्र पटेल जी अमित अग्रवाल जी एवं अन्य भाजपा के सदस्य उपस्थित रहे ।
भाजपा कद्दावर नेता गौतम सिंह राजपूत की बहू प्रियंका दिनेश राजपूत बनीं भाजपा की समर्थित प्रत्याशी
RELATED ARTICLES