सिमरिया थाना क्षेत्र के शिलहटी में आज रात को हाथियों ने मारी इंट्री हाथियों की संख्या दो है दोनों हाथियों ने शिलहटी गांव में एक गाय के बछड़े को मार डाला साथ ही फसलों को भी बर्बाद कर रहे हैं फिलहाल दोनों हांथी गांव के ही आस पास हैं । उधर जाने वाले सावधानी बरते।