Homeबड़ी ख़बरेंजिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के तहत...

जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के तहत पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

देवास।
सतवास थाना क्षेत्र के ग्राम बाल्या में गांजे की अवैध खेती की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर 46 गांजे के पौधे और 1.5 किलो गांजा बरामद किया। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिस पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में बीते चार महीनों में 47 लाख रुपये से अधिक का गांजा जब्त किया जा चुका है, जबकि 17 तस्कर गिरफ्त में आ चुके हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों तक पहुंचने के लिए गहराई से जांच कर रही है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव की मंशानुसार प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु डीजीपी कैलाश मकवाना के निर्देश पर प्रदेश स्तरीय अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एडीजी उज्जैन जोन उमेश जोगा एवं डीआईजी उज्जैन रेंज नवनीत भसीन ने प्रदेश के सभी जिलों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

देवास जिले में पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में “ऑपरेशन प्रहार” के तहत लगातार मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 16 मार्च को थाना सतवास पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बाल्या में एक खेत में गांजे की अवैध खेती की जा रही है।

46 गांजे के पौधे और 1.5 किलो गांजा बरामद-
मुखबिर से मिली सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सौम्या जैन के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद आदित्य तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी सतवास भगवानदास बीरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश दी।

दबिश के दौरान पुलिस ने 46 गांजे के पौधे और 1.5 किलोग्राम गांजा (कुल कीमत लगभग 30,000 रुपए) जब्त किया। मौके से आरोपी उमेंद्र पिता रामप्रसाद कर्मा, निवासी ग्राम बाल्या को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 NDPS Act के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

मादक पदार्थ तस्करी की पूरी कड़ी की होगी जांच-
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पुलिस रिमांड न्यायालय से प्राप्त कर मादक पदार्थ तस्करी के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक का पता लगाया जाएगा। पुलिस यह भी जांच करेगी कि गांजा खरीदने, बेचने, ट्रांसपोर्ट करने और सेवन करने वाले कौन-कौन हैं ताकि इस अवैध तस्करी को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।

देवास पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा, जिससे जिले को नशामुक्त बनाने में महत्वपूर्ण सफलता मिल सकेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular