कालपी : विद्युत विभाग की उदासीनता के चलते नगर में विद्युत चोरी का सिलसिला लगातार जारी शाम होते ही लोग कटिया डालकर खेलने लगते हैँ डांडिया कटिया डालने को लेकर आये दिन होते हैँ पड़ोसियों में झगड़े सुबह तड़के देखे जा सकते हैँ कटिया वाले तार कटिया वाले घरों में टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, हीटर जैसे उपकरण बेधड़क हो रहे इस्तेमाल जिसका पंजीकृत उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ रहा सीधा असर घरेलू कनेक्शन द्वारा अतिरिक्त सब मीटर लगाकर दुकानों में कराया जा रहा बिजली का कॉमर्शियल उपयोग मकान के आगे पीछे दोनों तरफ विद्युत पोल होने का लोग उठा रहे फायदा
एक तरफ डिजिटल मीटर जो दिखा रहा 100-150 रूपये का न्यूनतम बिल वहीं पास लगे दूसरे विद्युत पोल से तार जोड़कर लोग कर रहे धड़ल्ले से बिजली चोरी कई बार मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान लोकल विद्युत कर्मियों ने ही अधिकारियों का भटकाया ध्यान
मोहल्ले की विशेष गलियों के कई घरों में वर्षों से हो रही बिजली चोरी
वर्षों से हो रही बिजली चोरी
RELATED ARTICLES