अडाणी पावर प्लांट महाराष्ट्र लिमिटेड तिरोडा,जिल्हा गोंदिया,(महाराष्ट्र)
के अंतर्गत रोजंदारी मजदूर सेना की आज
अप्पर कामगार आयुक्त नागपुर में 17/3/2025
को मिटींग थी। इस मिटींग रोजंदारी मजदूर सेना के सभी पदाधिकारी, और अदाणी पावर प्लांट महाराष्ट्र लिमिटेड तिरोडा के मेनेजमेंट अधिकारी और प्रहार कामगार संघटना के पदाधिकारी भी मौजूद थे, लेकिन अप्पर कामगार आयुक्त नागपुर में कामगार भाईयों की कोई मांगों पर कुछ निर्णय
नहीं लगसे,20/3/2025 से लोकशाही के नियमों नुसार उपोषन और आंदोलन करने का निश्चित किया है
अडाणी पावर प्लांट महाराष्ट्र लिमिटेड
राकेशकुमार टेंभेकर