Homeबड़ी ख़बरेंमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चतरा जिले के सिमरिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार को...

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चतरा जिले के सिमरिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार को किया निलंबित

चतरा : चतरा जिले के सिमरिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सस्पेंड कर दिया है। प्रदीप कुमार को सस्पेंड करते हुए उन पर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रदीप कुमार, तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक, एटीएस, रांची को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई संचालित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। प्रेस विज्ञप्ति में यह बताया गया है कि डीएसपी प्रदीप कुमार के आचरण तथा कृत्यों से पुलिस की गरिमा तथा छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ा है, जिस वजह से उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश मुख्यमंत्री ने दिया है।पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार डीएसपी प्रदीप कुमार का एक महिला के साथ गलत संबंध था। जब महिला के पति को इस संबंध में जानकारी हुई तो उसने डीएसपी प्रदीप कुमार को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। जिसके बाद महिला के पति ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर मामले की जांच और डीएसपी पर कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया। पुलिस मुख्यालय के द्वारा की गई जांच में डीएसपी दोषी पाए गए। जिसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने डीएसपी प्रदीप के निलंबन पर अपनी मुहर लगा दी। जानकारी के अनुसार मामला उस समय का है जब प्रदीप कुमार एटीएस में पदस्थापित थे। वर्तमान समय में प्रदीप कुमार चतरा के सिमरिया एसडीपीओ के रूप में पदस्थापित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular