चौपारण: बरही के विधायक मनोज कुमार यादव ने शनिवार को मध्य विद्यालय चैथी के चहारदीवारी और चौपारण पंचायत भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ये दोनों योजनाएँ क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और वे भविष्य में भी इसी तरह की योजनाओं को धरातल उतारूंगा। इससे पूर्व चैथी के ग्रामीणों ने विधायक से सड़क निर्माण की मांग रखी जिसपर विधायक ने जल्द निर्माण कार्य की बात कही। कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि बिराज रविदास ने किया।
मौके पर भाजपा नेता राजदेव यादव, मुकुंद साव, नारायण यादव, पदमा मंडल अध्यक्ष बाबुलाल मेहता, मुखिया जानकी यादव, पूर्व मुखिया रेवाशंकर साव, रितेश सिंह, विकास यादव, सुमन सिंह, आदित्य चौरसिया, जन्मजेय सिंह, रामचन्द्र सिंह, सतेंद्र सिंह, सियाराम सिंह, सतीश पांडेय, बबलू साव, सतेंद्र यादव, सुदर्शन सिंह, प्रताप सिंह, बोधि रविदास, राजकुमार दास, कैलाश साव, वही चौपारण में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि बिंनोद सिंह, भाजपा नेता पवन सिंह, अनुज सिंह, संतोष कुमार, नेमधारी यादव, रिशु बर्णवाल अशोक केशरी, अभषेक सिंह, बीरू सिंह, सहित अन्य।
अपने क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं : मनोज यादव
एम एस पी न्यूज से प्रखंड रिपोर्टर बरही धर्मेंद्र पाण्डेय
RELATED ARTICLES