Homeबड़ी ख़बरेंमुख्यमंत्री मैया समान योजना पिछले तीन माह की राशि 7500 ₹ भेजे...

मुख्यमंत्री मैया समान योजना पिछले तीन माह की राशि 7500 ₹ भेजे गए हैं

मुख्यमंत्री मैया समान योजना पिछले तीन माह की राशि 7500 ₹ भेजे गए हैं जिसमें से 50% महिलाओं के अकाउंट में अभी तक राशि नहीं प्राप्त हुई है जिसको लेकर महिलाओं काफी चिंतित है एवं सरकारी दफ्तरों की चक्कर लगा रहे हैं
मैं सुनील कुमार जिला रिपोर्टर एम एस पी न्यूज़ के माध्यम से बता देना चाहता हूं कि महिलाओं को सरकारी दफ्तरों की चक्कर लगाते हुए एवं धरना प्रदर्शन करते हुए यहां के उपयुक्त महोदय के द्वारा एवं एसडीओ के माध्यम से एक कोडरमा ब्लॉक में कैंप का आयोजन किया गया है जिनमें से शहरी एवं ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को मुख्यमंत्री में यह समान योजना की राशि उसकी अकाउंट में क्यों नहीं प्राप्त हुई है इसकी विशेष जानकारियां दिया जा रहा है या राशि नहीं जाने के कारण क्या रीजन है उसे प्रस्तुत किया जा रहा है

RELATED ARTICLES

Most Popular