लापता फोटोग्राफर का शव विक्षिप्त स्थिति में खेत में मिला
MSP नयूज बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के मानगढ़ गांव के खाकी बाबा के मठिया के पास गेहूं के खेत में युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। शव की हालत देख लोग सिहर गये। मृतक की शिनाख्त चंदन बिंद (24) पुत्र श्याम बिहारी प्रसाद (निवासी : मानगढ़, रेवती, बलिया) के रूप में हुई, जो पांच दिन से लापता था। शव के कई अंगों को जानवर खा चुके थे। घटना की वजह क्या हैं ? यह तो पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा, पर चर्चाओं के बीच प्रेम संबंध की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि मानगढ़ निवासी चंदन बिंद बैरिया थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार में वीडियो फोटोग्राफी का काम करता था। 18 मार्च की रात में परिवार के साथ खाना खाते समय किसी का फोन आया और मां इंद्रावती से कुछ देर बाद घर आने की बात कह कर चंदन घर से निकला। 19 मार्च की सुबह तक चंदन नहीं लौटा तो परिजनों की चिन्ता बढ़ी, क्योंकि उसका मोबाइल स्विच ऑफ था। परेशान परिजनों ने नाते-रिश्तेदारी में काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। 20 मार्च को चंदन के पिता ने पुलिस से अपहरण की शिकायत दी।