विनोद शाह जी गोड्डा के ही वाशिंदे हैं इन्हें कैंसर है इलाज हेतु मुंबई बड़ी मुश्किल से कुछ रकम जोड़कर गए थे लेकिन इनके साथ एक हादसा हो गया । साइबर अपराधी ने इलाज के लिए जोड़ जोड़ कर जमा किए पैसे को धोखे से खाते से निकाल लिया। प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है अपराधी जल्द ही पकड़ा जाएगा। परंतु पैसे चले जाने के कारण इलाज बीच में छोड़कर वापस गोड्डा आना पड़ा,फिल्हाल इन्हें इलाज की सख्त आवश्यकता थी सो गोड्डा पुलिस ने कुछ रकम जमा कर एक छोटा सा सहयोग(40000) किया आगे हेल्प का आश्वासन भी दिया गया ।इसमें आप सबके सहयोग की भी अपेक्षा है कल लाइव आकर आपसे कुछ बात भी करनी है इनके साथ हुए धोखाधड़ी के बारे में भी और इस तरह के अपराध के बारे में भी वैसे यह पोस्ट फालतू के कॉमेंट्स के लिए नहीं किया गया है कृपया मामले की संवेदनशीलता को समझें और हो सके तो थोड़ा हेल्प करने का प्रयास करेंगे । सारी जानकारी कल साझा की जाएगी ।