स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) फेज ॥ अन्तर्गत मॉडल ग्राम एवं जल जीवन मिशन के अर्न्तगत जल गुणवत्ता पर आज झुमरी तिलैया स्थित शिव वाटिका में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी जल सहिया को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं की शसक्त भूमिका होने के कारण ही कोई गाँव, शहर या देश उन्नति के मार्ग पर बढ़ता है। अतः आप सभी अपने कार्यों का निर्वहन सही ढंग से करना सुनिश्चित करें…. ग्रामीणों को जल जनित बीमारियों, कूड़ा-कचरा के निबटान, पेयजल का रख-रखाव, जलस्त्रोतों के संरक्षण और उसकी सुरक्षा के बारे में प्रेरित करें। गांव समुदाय में पेयजल एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता लायें। इसके अतिरिक्त मुखियागण से बातचीत कर उन्हें अपने-अपने पंचायत अंतर्गत दो गांवों का चयन कर उन गांवों को 5 स्टार गाँव के रूप में विकसित करने को कहा।
स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) फेज ॥ अन्तर्गत मॉडल ग्राम एवं जल जीवन मिशन के अर्न्तगत जल गुणवत्ता
District reporter Sunil koderma
RELATED ARTICLES