लावालौंग प्रखंड अंतर्गत ग्राम लमटा से शिवराजपुर जो मुख्य पथ लावालौंग को जोड़ता है।जो प्रखंड कार्यालय है।रोड की स्थिति जर्जर होने से ग्रामीण काफी परेशान है।इसी सड़क से ब्लॉक पदाधिकारी भी गुजरे है।आए दिन सड़क दुर्घटना भी होते रहते है थोड़ी वर्षा होने पर जहां तहां पानी जम जाता है।आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियां झेलना पड़ता है।ग्रामीणों से पूछे जाने पर बताते है की दो वर्षो से सुन रहे है।की टेंडर जारी हो गया है।पर पता नही टेंडर कहां है।ठेकेदार कौन है।काम कब शुरू होगा अतः शिवराजपुर के सभी ग्रामीण सरकार से खबर के माध्यम से मांग करते है।सड़क जल्द बनाया जाय।
लावालौंग प्रखंड अंतर्गत ग्राम लमटा से शिवराजपुर जो मुख्य पथ लावालौंग को जोड़ता है।
MSPNEWS रिपोर्टर सुदर्शन पाण्डेय
RELATED ARTICLES