डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत बगरीडीह में सरकारी नल पर पानी भरने को लेकर हुए विवाद में सास बहू गंभीर रूप से घायल, इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती। दरअसल में MSP NEWS के माध्यम से बताना चाहता हूं कि यह घटना डोमचांच क्षेत्र के अंतर्गत बगरीडीह गांव की है दरअसल कुसुम खातून ने पानी भरने के लिए सरकारी नल पर गई थी जिसमें से पानी भरने के दौरान उसके साथ मारपीट की गई । सरकारी नल बगरीडीह में खुदीश अंसारी के घर के पास स्थापित है जिसमें से सरकारी नल पर अपनी कब्जा बनाए रखना है जो आसपास के लोगों में पानी भरने जाते हैं तो उसके साथ गली क्लोज एवं मार पीत करने का धमकियां देता है उसी के दौरान कुसुम खातून के साथ खुदीश अंसारी के पूरे परिवार मिलकर कुसुम खातून को मार कर इस बेहोश कर दिया , कुसुम खातून के परिवार डोमचांच थाना में आवेदन दिया है फिलहाल अभी कुसुम खातून एवं उसके परिवार के साथ सदर अस्पताल में इलाज चल रही है
डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत बगरीडीह में सरकारी नल पर पानी भरने को लेकर हुए विवाद में सास बहू गंभीर रूप से घायल
(District reporter Sunil Kumar Koderma)
RELATED ARTICLES