Homeबड़ी ख़बरेंइटखोरी में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने वक्फ संशोधन बिल के विरोध में काला...

इटखोरी में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने वक्फ संशोधन बिल के विरोध में काला बिल्ला लगा कर पढ़ी अलविदा जुम्मे की नमाज।

इटखोरी(चतरा) : प्रखंड के मुस्लिम धर्मावलंबियों ने काला बिल्ला लगाकर वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ विरोध जताया है।शुक्रवार को जुमा-तूल विदा की नमाज के मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने अपने बाजूओं पर काली पट्टी बांध कर वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ विरोध जताया।प्रखंड के विभिन्न गांव के मस्जिद व ईदगाहों में मुस्लिम समाज के लोगों ने काला बिल्ला लगाकर सरकार के द्वारा लाए जा रहे वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ नाराजगी व्यक्त किया। और काला बिल्ला लगाकर अलविदा का नमाज अदा किया। मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया कि वक्फबोर्ड की जमीन कोई संस्था व सरकार की जमीन नहीं है। बल्कि पूर्वजों ने अपने-अपने रैति व खतियानी भूमि अनाथ व गरीब असहाय बच्चों को तालीम हासिल करने तथा मस्जिद व मदरसा बनने को लेकर अपने निजी जमीन का दान किया है। यही दान किया गया जमीन का वक्फबोर्ड सिर्फ एक नाम दे दिया गया है।जिस पर सरकार की गंदी राजनीति व गलत मंशा के कारण वक्फ़ संशोधन बिल लाया जा रहा है। जिसे मुस्लिम धर्मवालंबियों ने कड़ा विरोध किया है साथ ही साथ शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने इसका विरोध जताते हुए काला बिल्ला लगाकर अलविदा का नमाज अदा किया। उसके बाद पैदल मार्च कर गांधी स्मारक के समीप पहुंचे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के द्वारा ले जा रहे इस बिल का कड़ा विरोध किया। मौके पर मकसूद आलम, जेएमएम प्रखंड पूर्व उपध्यक्ष प्रदीप सिंह,मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद शाहीद, mo जुनुस, md वकील, md मोजाहिर हुसैन, md अरशद, md नाजिर हुसैन, md खालिद, md खुर्शीद, md हासिम समेत सेंकड़ो के संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular