गिरिडीह (झारखंड) रविवार को धूम धाम से ५५१कलश शोभा यात्रा निकाली गई, इसमें हजारों लोगों की भीड़ इसकी साक्ष्य बनी। श्री श्री १००८ श्री ग्राम देवी हनुमान प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ ९ दिनों तक लगातार संध्या काल से कथा प्रवचन के द्वारा सनातन धर्म, संस्कृति और हिंदुत्व के बारे में जानकारी दिए जायेंगे यज्ञ समिति गाण्डो अध्यक्ष मनोज वर्मा सचिव संकर वर्मा कोषाध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष देवनंदन प्रसाद वर्मा तथा इन सम्मानित लोग केंदुआ पंचायत के मुखिया श्री सदैव यादव जी तेंदुआ पंचायत के सम्मानित एवं समाजसेवी राजेश वर्मा जी तथा वार्ड सदस्य केदार वर्मा ,गुली महतो , अशोक प्रसाद वर्मा, भागीरथ वर्मा, शिवम पांडे अभिषेक पांडे आदित्य पांडे उदित पांडे बबलू पांडे भोला कुमार वर्मा मुकेश कुमार वर्मा मंटू कुमार वर्मा संतोष कुमार वर्मा विजय कुमार वर्मा विक्रम कुमार वर्मा समस्त यज्ञ समिति आदि उपस्थित थे।
श्री श्री १००८ श्री ग्राम देवी हनुमान प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ ।
RELATED ARTICLES