Homeदेश - विदेशपाकुड़ मे फर्जी एटीएम टिकट का खेल प्रशाशन की खामोशी से जानता...

पाकुड़ मे फर्जी एटीएम टिकट का खेल प्रशाशन की खामोशी से जानता मे आक्रोशन

पाकुड़ मे फर्जी एटीएम टिकट का खेल प्रशाशन की खामोशी से जानता मे आक्रोशन पाकुड़/पाकुड़ जिला मे फर्जी एटीएम टिकट का गोरखधंधा तेज़ी से पैर पसार रहा है स्थानीय स्तर पर यह अवैध कारोबार
हरिनडंगा बाजार के अजमेरी टोला के रहने वाले अख़लाख़ अंसारी तथा उनके भाईओ
के इसारो पर संचालित किया जा रहा है इसके कई नुमाईदे हर क्षेत्र में सक्रिय है
जो खुलेआम चौराहे गली मोहल्ले और बाजारों मे इस फर्जी टिकट का बिक्री कर रहे है सूत्रों के अनुसार इस फर्जी टिकट के
धंधा को बड़े पैमाने पर चला रहे हैं पाकुड़ हरिनडंगा बाजार के अजमेरी टोला के कुछ युवक,,इन लोगों ने पूरे पाकुड़ जिला में अपनी गतिविधियों का केंद्र बना लिया है
लेकिन प्रशासन इन पर कार्रवाई करने में पूरी तरह से नाकाम है। इस अवैध कारोबार में कई लोगों की मेहनत की कमाई छीन ली है,फर्जी एटीएम टिकट का लालच देकर लोगों को ठगा जा रहा है,और यह धंधा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है,बावजूद इसके पुलिस प्रशासन इस मुद्दे पर छुप्पी-शादी हुई है”स्थानीय लोगों का कहना है कि इस धंधे को कुछ प्रभावशाली लोगों का संरक्षण प्राप्त है””जिसकी वजह से पुलिस तकरीबन मुकदर्शक बनी हुई है
स्थानीय नागरिकों का कहना है”प्रशासन अधिकारी या तो इस गोरखधंधे की जानकारी से अनजान है या तो फिर जानबूझकर इसे नजर अंदाज कर रहे हैं”
सवाल उठता है कि इन अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है,,
क्या यह केवल प्रशासन की लापरवाही है या फिर इसके पीछे कुछ बड़े नाम छिपे हैं ,,
एटीएम टिकट के इस अवैध कारोबार ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है जनता प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है””लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही इस पर रोक नहीं लगाई गई तो वह सड़क पर उतर कर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे फिलहाल सवाल यह है कि क्या अखलाख अंसारी और उसके नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई होगी ? या फिर यह गोरखधंधा यूं ही चलता रहेगा अब देखना यह है कि क्या पाकुड़ प्रशासन जनता की उम्मीद पर खरा उतरता है

RELATED ARTICLES

Most Popular