HomeUncategorizedचिकित्सा प्रभारी ने बिरहोर टोला में शिविर लगाकर बिरहोर परिवारों का किया...

चिकित्सा प्रभारी ने बिरहोर टोला में शिविर लगाकर बिरहोर परिवारों का किया इलाज

अंकित कुमार सिंह

इटखोरी : इटखोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ सुमित कुमार जायसवाल ने धुना पंचायत के कटुआ बिरहोर तो टोला में स्वास्थ्य शिविर लगाकर बिरहोर परिवारों का इलाज कर उन्हें दवा उपलब्ध करवाया है । इस मौके पर एएनएम नीता समेत और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे ।मौके पर चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि सभी बिरहोर परिवारो का स्वास्थ्य शिविर लगाकर इलाज किया गया है । सभी बीमार बिरहोर परिवार मौसमी बीमारी की चपेट में है । कोई सर्दी खांसी बुखार समेत अन्य बीमारी की चपेट से ग्रसित है , उन्हें इलाज कर दवा दी गई है । उन्होंने बिरहोर परिवारों को साफ सुथरा कपड़े पहने , प्रत्येक दिन स्नान करने समेत अन्य जीवन जीने की कला को बताया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular