HomeUncategorizedझांसी राणी अखाड़ा के द्वारा महिलाओं को दंड और तलवार प्रशिक्षण -बिजय...

झांसी राणी अखाड़ा के द्वारा महिलाओं को दंड और तलवार प्रशिक्षण -बिजय बरणवाल वयूरो चीफ – हिंदू सनातनी महिलाओं को रामनवमी उत्सव में अपने बैनर झांसी राणी अखाड़ा के तहत दंड प्रशिक्षण दिया

जा रहा है करीब सौ से ज्यादा महिलाएं और बच्चीयां दस दिन से प्रशिक्षण ले रहे हैं और प्रशिक्षक बंगाल से आकर महिलाओं एवं लड़कीयों को तलवार वाजी और दंड प्रशिक्षण दिया जा रहा है झांसी राणी अखाड़ा की अध्यक्ष सह रामनवमी पूजा की महिला अध्यक्षा योगाचार्य सुषमा सुमन जी ने कहा कि आज के महिलाओं को भी शसक्त होने और आत्मरक्षा हेतु दंड, तलवार चलाने की कला सिखने की जरूरत है और झांसी राणी अखाड़ा के द्वारा पिछले वर्ष की भाती इस वर्ष भी तलवार वाजी, दंड का खेल प्रतियोगिता में झंडा चौक में रामनवमी में भाग लेकर अपना अपना प्रदर्शन करेगी।योगी प्रदीप सुमन जी ने कहा कि आज महिलाओं, लड़कीयों, यूवाओ सभी को आत्म रक्षार्थ हेतू दंड, तलवार का खेल सिखकर प्रदर्शन करने और दिखाने की जरूरत है,इस प्रशिक्षण में डा0 जे पी एन बरणवाल,गायत्री देवी, अन्नू कुमारी,सुनीता,राखी सिन्हा, आकृति सिन्हा,निकी मिश्रा,नीतू यादव, लक्ष्मी यादव,सुधा रानी, पुष्पा देवी,पुनम बरणवाल,ऐंजल,परनीका,सुहानी, सलोनी,निधी,सवेता, बिनोद मोदी,आसिस घोष ने तन मन से भाग लेकर झांकी और तलवार,दंड खेल कर झांसी राणी अखाड़ा समिति के नाम को आगे बढ़ाने और सभी महिलाओं को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular