HomeUncategorizedप्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलहर के बालाजी धाम ज़ेजला

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलहर के बालाजी धाम ज़ेजला

पत्थलगड़ा: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलहर के बालाजी धाम ज़ेजला मंदिर में 108 कलशो के द्वारा सहस्त्र धारा महाभिषेक के साथ तीन दिवसीय महा उत्सव कार्यक्रम का आगाज किया गया। दैनिक कार्यक्रम के पश्चात यगाचार्य मधुसूदन महाराज जी द्वारा संध्या में राम कथा का रस लोगों को पिलाया गया। राम कथा का रस इतनी सरस थी की कथा समापन के बाद भी लोग कथा स्थल से उठने के नाम नहीं ले रहे थे। पर आज के कार्यक्रम को देखते हुए महाराज जी द्वारा कथा वाचन का कार्य स्थगन करना पड़ा। और राम कथा का अगला भाग अगले दिन अर्थात आज दिनांक 05/04/2025 दिन शनिवार को संध्या में विशेष रूप से कथा स्थल पर आने का आग्रह किया गया। साथ में इच्छुक भक्तों को आज के दैनिक कार्यक्रम हनुमान चालीसा का पाठ एवं 56 भोग में शामिल रहने के लिए कहां गया। जो भी भक्त 1008 बार हनुमान चालीसा के पाठ करने में साथ देना चाहते हैं वे दे सकते हैं! इच्छुक भक्तों को सुबह 8:00 बजे तक स्वच्छ होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए कहा गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular