Homeबड़ी ख़बरेंसरहुल पर्व पर डीजे बजाने से मना करने पर पूर्व मुखिया की...

सरहुल पर्व पर डीजे बजाने से मना करने पर पूर्व मुखिया की हत्या, जीजा-साले गिरफ्तार

खूंटी, 5 अप्रैल: खूंटी जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत डड़गमा गांव में सरहुल पर्व के दौरान डीजे बजाने को लेकर उपजे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पारंपरिक मुंडारी बाजा बजाने की बात कहने पर गांव के पूर्व मुखिया रीड़ा भेंगराज की हत्या कर दी गई। इस मामले में मृतक के परिजनों ने गांव के एतवा मुंडा और उसके साले बुधराम पाहन पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के संबंध में मृतक के भतीजे बुद्धदेव भेंगराज ने बताया कि शुक्रवार रात सरहुल पर्व के अवसर पर गांव में डीजे की धुन पर लोग नाच-गान कर रहे थे। रात करीब साढ़े आठ बजे पूर्व मुखिया रीड़ा भेंगराज वहां पहुंचे और उन्होंने लोगों से कहा कि सरहुल आदिवासी समुदाय का पारंपरिक त्योहार है, ऐसे में डीजे की बजाय पारंपरिक वाद्ययंत्र बजने चाहिए।

इस बात को लेकर उनकी गांव के एतवा मुंडा से बहस हो गई। बहस के दौरान एतवा और उसके साले बुधराम पाहन ने रीड़ा भेंगराज को धक्का दे दिया, जिससे वे पीसीसी सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद दोनों ने मिलकर उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में रीड़ा भेंगराज को खूंटी सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular