HomeUncategorizedरामनवमी पूजा समिति असनाबाद प्रदर्शन की तैयारी

रामनवमी पूजा समिति असनाबाद प्रदर्शन की तैयारी

-बिजय बरणवाल वयूरो चीफ

रामनवमी पूजा समिति असनाबाद प्रदर्शन की तैयारी रामनवमी पूजा समिति असनाबाद में दंड, तलवार, अस्त्र शस्त्र प्रदर्शन की तैयारी जोरों पर है समिति के अध्यक्ष चंदन चक्रवर्ती ने कहा कि असनाबाद रामनवमी पूजा समिति का अखाड़ा तिलैया में बहुत पुराने समय से चलता आ रहा है और हर वर्ष अखाड़ा में खिलाड़ीयों द्वारा तरह तरह के अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन किया जाता है और झांकी में पूरे जिले में सबसे रोचक और जिवंत झांकी असनाबाद रामनवमी पूजा समिति के द्वारा ही निकाला जाता है जिसमें हर घर, गांव, मुहल्ला के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते आ रहे हैं। और आज रात झंडा चौक पर अपना प्रदर्शन करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular