HomeUncategorizedबरकट्ठा में रामनवमी पर निकाली गई भव्य मोटरसाइकिल शोभायात्रा पूरा इलाका हुआ

बरकट्ठा में रामनवमी पर निकाली गई भव्य मोटरसाइकिल शोभायात्रा पूरा इलाका हुआ

न्यूज़ बरकट्ठा अशोक प्रसाद

बरकट्ठा में रामनवमी पर निकाली गई भव्य मोटरसाइकिल शोभायात्रा पूरा इलाका हुआ भक्तिमय बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी का पर्व हर्षौल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं। बरकट्ठा में रविवार को नवमी के अवसर पर रामभक्तों के द्वारा भव्य मोटर साइकिल शोभा यात्रा निकाली गई। जुलूस बरकट्ठा दुर्गा मंदिर परिसर से शुरू होकर गोरहर थाना, जीटी रोड, बाजार रोड, बरकट्ठा डीह, हाई स्कूल समेत विभिन्न मार्गों का भरमन करते हुए पुन: वापस लौट आई। जुलूस में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने-अपने हाथों में भगवा ध्वज लेकर जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। पर्व को लेकर बरकट्ठा दुर्गा मंदिर परिसर समेत अन्य मंदिरों को काफी आकर्षक ढंग से लाइट से सजाया गया है। मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमर रही है। पर्व को लेकर हो रही पूजा पाठ वह बज रही भक्ति गीतों से पूरा इलाका भक्ति में हो गया है। वही चारों ओर महावीर झंडा वह पटाखों से पूरा इलाका फट गया है। जुलूस में मुख्य रूप से बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, पुत्री जीप सदस्य कुमकुम देवी, दक्षिणी जीप सदस्य प्रतिनिधि सी के पांडे, पूर्व मुखिया बसंत साव, दर्शन सोनी, कमलेश गुप्ता राम जी मंडल अशोक गुप्ता, संजय कुमार, पूजा समिति अध्यक्ष रामखेलावन यादव, शोभा समिति अध्यक्ष सूरज मोदी, दीपक राणा, उपेंद्र यादव, सुमन गुप्ता, मिथिलेश भारती, सुरेश राम, महेश मंडल, राज गुप्ता, राम जी मंडल, गुड्डू गुप्ता, दिलीप दास, बिट्टू मोदी, अशोक गुप्ता, चंदन मोदी, उमेश मोदी, श्रीकांत पांडे, उमेश यादव, समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular