रनिया प्रतिनिधि रनिया थाना क्षेत्र के जंगलों में इन दिनों आगलगी की घटना देखने को मिल रही है।इसी क्रम में मंगलवार की शाम मरचा रनिया पथ के तुम्बुकेल जंगल मे दहकता हुआ आग देखने को मिला।जिसके कारण क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल है महुवा चुनने के क्रम में अक्सर घटना देखने को मिलता है थाना क्षेत्र में गर्मी के मौसम आते ही क्षेत्र में महुवा की फसल होते ही इस तरह की घटना सामान्य हो जाती है।जिसका परिणाम गम्भीर होता जा रहा है।इससे पर्यावरण को तो नुकशान होता ही है बल्कि जंगली जानवरों के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है जागरूकता के प्रति अनभिज्ञ है वन विभाग ग्रामीणों की मानें तो इस तरह की घटना को लेकर वनविभाग विल्कुल सुसुप्त अवस्था मे है।वनों में आगलगी को लेकर ग्रामीणों के बीच कभी भी जागरूकता अभियान नही चलाया जा रहा है।जो काफी उदासीनता का प्रतीक है। गर्मी का मौसम पहुंचते ही इस घटना को लेकर वन विभाग को सतर्कता बरतते हुए इस घटना पर अमल करने की आवश्यकता है।आगलगी से पर्यावण के साथ साथ जंगली जानवरों के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है।
रनिया के जंगलों में आग लगी की घटना वनविभाग बेखबर
RELATED ARTICLES