HomeUncategorizedसड़क दुघर्टना में युवककी मौत।

सड़क दुघर्टना में युवककी मौत।

चौपारण:- चौपारण जी टी रोड हैवे में दर्दनाक हादसा हुआ। मौके पर युवक की मौत।मृतक की पहचान दिवाकर चक्रवर्ती चौबीस परगना पश्चिम बंगाल के रहने वाला है। मृतक चार साथियों के साथ मंगलवार को बाइक राइडर्स के रूप में निकले थे। कोलकाता से नेपाल जाने के क्रम में चौपारण के पवई में, खड़ी ट्रक के पिछे से जोरदार टक्कर मारा। जिसमें मौके पर उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने एम्बुलेंस चालक शक्ति चंद्रवंशी को घटनास्थल पर भेजा गया। बड़ी ही मस्कत के बाद डेड बॉडी को निकाला गया। इसके तीन साथी परमेश्वर दुसाध,आकाश कुमार और अन्य चौपारण वापस आकर थाना प्रभारी से मिलाकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए बरही अस्पताल भेजा गया। प्रभारी ने अपनी मानवता का परिचय देते हुए डेड बॉडी को चौबीस परगना पश्चिम बंगाल पहूंचा दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular