व्योरो चीफ खुटी। कर्रा प्रखंड के सदर पंचायत स्थित लौंकेल मंडा में शुक्रवार को लोटन सेवा पूजा के साथ भक्तों का पूजा आज संपन्न हुआ।
शुक्रवार को लोकल गांव में पाट भगवान की पूजा अर्चना किया गया। उसके बाद लगभग दोपहर साढ़े तीन बजे पंडित पवन दास गोस्वामी द्वारा विधि विधान के साथ भोक्ताओं को मंदिर परिसर में पूजा अर्चना कराया गया। उसके बाद सभी भोक्ताओं ने लौंकल तालाब में जाकर स्नान स्नान करने के बाद भींगे हुए कपड़े में ही मंदिर पहुंचने के बाद हर हर महादेव, जय शिव शंकर भोलेनाथ का उद्घोष के साथ जमीन में लेट कर मंदिर परिसर का तीन बार परिक्रमा किया। उसके बाद सभी भोक्ताओं ने निर्जला उपवास तोड़कर फलहारी,गुड शर्बत पीने के बाद उपवास तोड़ा। भोक्ताओं को लोटन सेवा के बाद द्वारिका प्रसाद, सौर्य राज बडाईक उर्फ अंकित, प्रदीप गोस्वामी, अमित साव, महेश्वरी देवी, शंकर महतो, लखन नायक द्वारा सत्तू, गुड , केला, तरबूज, भीगा चना दाल, तौलिया वितरण किया गया। शनिवार को 24 घंटा का सभी भक्ताओं ने निर्जला उपवास रखेंगे झूलन कार्यक्रम के बाद ही भगवान शिव शंकर के समक्ष माता देखने के बाद पूजा की समापन होगी। शनिवार की रात्रि जागरण कार्यक्रम में छाऊ नित्य का आयोजन किया जाएगा। छाउ नित्या रात्रि दस बजे से शुरू होगा बजे जो रात भर एक से बढ़कर एक कलाकारों द्वारा छाउ नित्य प्रस्तुत किया जाएगा। रविवार को झूलन कार्यक्रम के साथ मंडा मेला परिसर में नागपुरी आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
जिसमें ठेठनगपुरी, आधुनिक नागपुरी गीत, डांस कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में कलाकार चिंता देवी, सूरज गोप, सुमन गुप्ता, रूपेश बडाईक, केशव देवी, हुलास महतो, डांसर रीमा ठाकुर, और तमन्ना विशेष रूप से अपना कल का प्रस्तुति करेंगे।
लौंकेल मंडा मंदिर में लोटन सेवा पुजा सम्पन्न हुआ। दुर्गा बडाईक
RELATED ARTICLES