चौपारण:- हजारीबाग समाहरणालय में चौपारण प्रखंड के 15 वन पट्टा वितरण की सूचना मिलते ही अधिक से अधिक वन पट्टा धारी उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। और खुशी व्यक्त कर रहे हैं।बता दें झामुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र राणा जी के नेतृत्व में चौपारण प्रखंड से दर्जनों व्यक्ति हजारीबाग समाहरणालय पहुंचे। और वन पट्टा वितरण कार्यक्रम में उपस्थित हुए। उपायुक्त के उपस्थिति में वन विभाग के अधिकारी ने चौपारण प्रखंड के 15 किसानों को वन पट्टा वितरण दिया गया उपायुक्त महोदया ने कहा – यह पट्टा आपके जीवन – यापन कर आर्थिक स्वावलंबन और बेरोज़गारी दूर करने के लिए दिया जा रहा है।आप सभी अपने – अपने भविष्य उज्ज्वल बनाने में काम करें। झामुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष बीरेंद्र राणा ने कहा धन्यवाद और साधुवाद ,मुख्यमंत्री माननीय श्री हेमन्त सोरेन को देता हूं।जो आपके निर्देश पर गरीब असहाय लोगों को हक और अधिकार मिला है। मैं उपायुक्त महोदया को भी कोटि – कोटि धन्यवाद देता हूं, बड़े कार्यक्रम में बड़ी उपलब्धि एक साथ 15 किसानों को वन पट्टा आपके द्वारा दिया गया। हजारीबाग जिला के वन विभाग अधिकारी को भी धन्यवाद देता हूं, आपके अथक प्रयास से सराहनीय कार्य पूर्ण हुआ। वीरेंद्र राणा जी के नेतृत्व में तेजपूर पंचायत से बच्चन सिंह मुंडा, मनोहर मुण्डा,मेराखर से मंगल मुंडा,मन्य मुंडा,बहंगा टांड़ से रामू मुंडा, बसंत मुंडा, चमार गढ़ा से विरसा मुंडा,सोहराई मुंडा,मध्यगोपाली से बुधन मुंडा,पांडु मुंडा,कालीदाग से सुखाराम मुंडा, विरसा मुंडा,करमाटांड से सुखाराम मुंडा, विरसा मुंडा,बोरखना नदी से साधु मुंडा, विरसा मुंडा,कतरा तेरी बिगहा से अर्जुन मुंडा, पांडु मुंडा,काला पहाड़ से सुंदर मुण्डा, फागू अंबा कोला से विरसा मुंडा, वेतवा मुंडा, बागेश्वरी धन से दुल्म चंद मुण्डा, महादेव मुंडा । उपरोक्त सभी को वन पट्टा मुहैया कराया गया। वन पट्टा मिलने से काफी उत्साहित है। समाहरणालय में दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने 15 वन पट्टा का किया वितरण
RELATED ARTICLES