पूर्वी सिंहभूम: पगदा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पति पर हत्या का आरोप, पुलिस कर रही जांच पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम थाना क्षेत्र के पगदा गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के सामने दफनाया गया था। पुलिस ने सुबह मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका की पहचान मिथिला सबर (30) के रूप में हुई है।
मिथिला सबर के पति चूना सबर (32) अक्सर शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट करता था। ग्रामीणों ने बताया कि घटना वाले दिन भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। कुछ ही समय बाद मिथिला की मौत हो गई। चूना सबर ने बिना किसी को सूचना दिए, अपने घर के सामने ही कब्र खोदकर पत्नी को दफना दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट सीओ रंजीत रंजन एवं बीडीओ किकू महतो की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कर शव को बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। वहीं आरोपी पति चूना सबर का कहना है कि उसकी पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या की है, उसने हत्या नहीं की। इस घटना के बाद गांव के लोग दो मासूम बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। मृतका के दो बच्चे हैं, जिनमें एक की उम्र 5 साल और दूसरे की 7 साल है। मां की मौत और पिता के जेल जाने की स्थिति में बच्चों की देखभाल को लेकर गांव में चिंता का माहौल है। स्थानीय लोगों के अनुसार, मिथिला सबर का मायका पटमदा के श्रीरामपुर गांव में है। कुछ समय पहले वह मायके गई थी और वहीं कुछ दिन रही। मायके से लौटने के बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद गहराने लगा था फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह आत्महत्या थी या सुनियोजित हत्या
पगदा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
RELATED ARTICLES