HomeUncategorizedपति से मारपीट करने के मामले में आरोपी पत्नी व उसका साथी...

पति से मारपीट करने के मामले में आरोपी पत्नी व उसका साथी गिरफ्तार

हरियाणा स्टेड हैड सतीश कौशिक

▪️दिनांक 07.04.2025 को एक व्यक्ति ने थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में एक शिकाय के माध्यम से बतलाया कि यह टैक्सी चलाता है और बसई एनक्लेव में अपनी पत्नी के साथ रहता है। दिनांक 07.04.2025 को सुबह जब वह ड्यूटी से घर आया तो इसकी पत्नी कमरे में नहीं थी। जब इसने छत पर जाकर देखा तो एक लड़का इसकी पत्नी के साथ खड़ा था। इस पर इसने उनको टोका तो उस लड़के तथा इसकी पत्नी ने इसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया और इसके सिर पर देशी कट्टे (पिस्टल) से वार किया। शिकायत पर थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम के संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया । ▪️थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में 02 आरोपियों को दिनांक 15.04.2025 को गांव सिसाना, सोनीपत से काबू किया। आरोपियों की पहचान *नवीन उर्फ सुंडू (उम्र 27 साल) निवासी गांव रुड़की जिला रोहतक व ज्योति निवासी खरमान जिला झज्जर* के रूप में हुई है। ▪️पुलिस जांच से पता चला कि आरोपी शराब के ठेके पर काम करता था और आरोपी नवीन के खिलाफ पहले भी शस्त्र अधिनियम व हत्या के प्रयास के तहत अभियोग अंकित है। ▪️आगामी पूछताछ के लिए आरोपी नवीन को 02 जिनके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

RELATED ARTICLES

Most Popular