चौपारण प्रखंड के सभागार में ज्रेडा द्वारा आयोजित क़ृषि डिमांड साइड मैनेजमेंट के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ विधिवत रुप में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस कार्यशाला में सौर ऊर्जा का सदुपयोग एवम् व्यावहारिकता से संबंधित विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। और सौर ऊर्जा से सीमांत कृषक वर्ग कैसे लाभ लें या लाभान्वित हो सकते है। साथ ही साथ पीएम कुसुम योजना से भी लोग कैसे लाभ लें सकते है और बिजली की बचत पर, जल की बचत पर विस्तार चर्चा की गई। कार्यशाला में बिजली बचत के लिए स्टार रेटिंग वाले बिजली उपकरण का ही प्रयोग करें, तो ज्यादा अच्छा है। पानी बचत के लिए सोखता पिट का महत्व बताया गया जो काफी कारगर है।इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य प्रशिक्षक ज्रेडा से जितेन्द्र सिंह चौहान, प्रखंड विकास पदाधिकारी नितिन भास्कर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मुकुंद हंस, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शंभू प्रसाद सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक राजेश कुमार, मुकेश राम, अनिल राणा जनसेवक और कृषि मित्र,जे एस,एल,पी एस,के महिला मंडल की महिला सदस्य अन्य दर्जनों लोग उपस्थित थे।
प्रखंड सभागार में कृषि कार्यशाला
RELATED ARTICLES