HomeUncategorizedरनिया में शराब बंदी पर ग्रामीणों ने निकाली रैली

रनिया में शराब बंदी पर ग्रामीणों ने निकाली रैली

Krishna Singh District In.charge khunti

खूंटी जिले के थाना क्षेत्र के खटंगा गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों के द्वारा ग्रामसभा की एक महत्वपूर्ण बैठक किया गया।जिसमे पूरे गांव में शराबबंदी सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया गया।जिसमें कहा गया कि गांव में शराब बनाना एवं पीना पूरी तरह से पाबंदी रहेगा एवं इसे सभी को कड़ाई से पालन करना होगा।शराब के कारण आये दिन झगड़ा झंझट एवं सड़क दुर्घटनाएं एवं अन्य तरह की समस्याएं देखने को मिलता है।इसके अलावे शराब का सेवन करने से गांव के नवयुवक सही रास्ते से भटकने लगते हैं।इसके बाद सभी ग्रामीणों ने गांव के सभी गलियों में घूमते हुए इसके विरुद्ध हड़िया दारू बनाना एवं पीना बंद करो,सभी अभिभावक होश में आओ,सभी बच्चे शाम होते ही घरों में रहो, शराब पीने वाले सावधान जैसे नारे लगाया।इस दौरान गांव के काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular