चौपारण:- चौपारण प्रखंड से पांच किलोमीटर दूर करमा पंचायत के करमा गांव के निवासी व्यवसायी इंद्रदेव साव जी पुत्र सुजल कुमार ने जेईई मेन परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए। प्रखंड, पंचायत, क्षेत्र और समाज का नाम रोशन किया है। जेईई मेन परीक्षा में पूरे भारत में लगभग 14 लाख परिक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें सुजल का पूरे भारत में 4563 स्थान प्राप्त किया है। पंचायत वासियों और प्रखंड वासियों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
चौपारण प्रखंड से पांच किलोमीटर दूर करमा पंचायत के करमा गांव के निवासी व्यवसायी
RELATED ARTICLES