डिवाइन पब्लिक स्कूल गंगपांचो में एनसीसी कैडेट्स का रैंक सेरेमनी कार्यक्रम आयोजित गंगपचो गांव स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में एनसीसी कैडेट्स का रैंक सेरेमनी कार्यक्रम आयोजित किया गया। निर्देशक आईपी भारती ने बताया कि 2021 से विद्यालय में एनसीसी की स्थापना हुई थी और महज 4 वर्षों में डिवाइन के एनसीसी कैडेट्स आरडीसी ने जाकर न सिर्फ विद्यालय बल्कि जिले और राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। साथ ही। अभिभावकों का भी आभार प्रगट किया कि उन्होंने अपने बच्चों को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य स्वाति रंजन ने बताया कि एनसीसी विश्व की सबसे बड़ी वर्दी धारी संगठन है। एनसीसी से बच्चों में अनुशासन, राष्ट्रीयता, समाज सेवा एकता जैसे गुणों का विकास होता है ए एन ओ प्रीति प्रभा ने कहा कि एनसीसी में रैंक समारोह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जहां कैडेंटो को उनके प्रदर्शन और नेतृत्व क्षमता के आधार पर उच्च रैंक पर पदोन्नत किया जाता है। यह समारोह कैडेंटो को सम्मानित करता है। और अनुशासन और प्रतिबद्धता को बढ़ावा देता है। बताई कि इस अवसर पर अभिभावकों तथा प्रधानाध्यापक के द्वारा एनसीसी
डिवाइन पब्लिक स्कूल गंगपांचो में एनसीसी कैडेट्स का रैंक सेरेमनी कार्यक्रम आयोजित
RELATED ARTICLES