गोरहर पुलिस में अवैध बालू लगा ट्रैक्टर को पकड़ा मलिक को भेजा जेल गोरहर थाना पुलिस ने अवैध बालू लगा एक ट्रैक्टर को पकड़ा है। थाना प्रभारी सोनू कुमार ने सोमवार को जमुनिया घाटी के समीप कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को जप्त किया। जीटी रोड पर अटका की ओर से आ रही ब्लू रंग की स्वराज कंपनी की 735 मॉडल ट्रैक्टर को पकड़ा है। पुलिस ने मौके पर ट्रैक्टर मालिक सहचालक ग्राम छोटकी सरिया गिरिडीह निवासी सुजीत कुमार मंडल पिता सहदेव मंडल को गिरफ्तार किया। जप्त ट्रैक्टर को गोरहर थाना लाया गया जबकि चालक सह मालिक को हजारीबाग न्यायालय हिरासत में भेज दिया गया।
गोरहर पुलिस में अवैध बालू लगा ट्रैक्टर को पकड़ा मलिक को भेजा जेल
RELATED ARTICLES