बरकट्ठा : प्रखंड का लाइफ लाइन कहां जाने वाला बरकट्ठा चालकुसा मुख्य मार्ग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है। जानकारी हो कि प्रखंड क्षेत्र की आधी से ज्यादा आबादी वाले क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़क पर अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक का कोई ध्यान नहीं है। बताते चलें कि बरकट्ठा चौक जीटी रोड से चलकुस्सा प्रखंड समेत बरकट्ठा के 17 पंचायतो में 10 पंचायत को जोड़ने वाला या महत्वपूर्ण सड़क है। बरकट्ठा वर्मा गांव के बीच काफी दूर तक शंकरा रास्ता है। जिसके एक और सड़क के किनारे की मिट्टी वर्षों पूर्व काटकर बह गई है जिस पर आज तक किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया है। जिस पर प्रतिनिधि सैकड़ो छोटी बड़ी गाड़ियों के साथ 7000 मोटरसाइकिल से लोग आना-जाना करते हैं। पूर्व मुखिया गोपाल प्रसाद ने बताया कि शंकरा मार्ग पर आमने-सामने से अगर एक साथ तो गाड़ियां आ जाती है तो एक को खड़ा कर दूसरे को पार करना पड़ता है। कहा कि अगर इस और अब भी अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया तो कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है इससे इनकार नहीं किया जा सकता है।
बरकट्ठा का लाइफ लाइन कहा जाने वाला मुख्य मार्ग कर रहा किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार
RELATED ARTICLES