HomeUncategorizedबरकट्ठा जीटी रोड पर नाली निर्माण में भारी अनियमित का आरोप, ग्रामीणों...

बरकट्ठा जीटी रोड पर नाली निर्माण में भारी अनियमित का आरोप, ग्रामीणों को हो रही परेशानी

बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र में राज केसरी कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा रोड के किनारे नाली का निर्माण किया जा रहा है जिसमें 8mm का छड़ लगाया जा रहा है। रोड को जहां-तहां कोड दिया गया है। इस बात के विरोध में बरकट्ठा में मंगलवार दोपहर 1:00 बजे एनएच ए आई के पदाधिकारी से मिलकर समस्या को रखा गया तथा काम को सही तरीके से करने का निर्देश दिया गया। मौके पर बरकट्ठा उत्तरी मुखिया प्रतिनिधि बसंत साव ने कहा रिलायंस कंपनी के द्वारा पेटी कॉन्टैक्टर पर राज केसरी कंपनी को यह कार्य दिया गया है जो काफी घटिया तरीके से किया जा रहा है। वही 2000 ई के आसपास एसीसी कंपनी के द्वारा जो रोड और नाली का निर्माण किया गया था वह काफी गुणवत्ता पूर्ण कार्य किया गया था। अभी यह कंपनी जो कार्य कर रही है यह काफी घटिया कार्य हो रही है। वहीं समाजसेवी दर्शन सोनी ने कहा चोरदाहा चौपारण से लेकर बरकट्ठा गोरहर तक यह कंपनी के द्वारा काफी कछुवे गति के चाल से कार्य किया जा रहा है। रोड को जहां-तहां नाली बनाने के चक्कर में कोड दिया गया है, जिससे यात्रीगण को तथा छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। समाजसेवी दर्शन सोनी ने कहा आए दिन दुर्घटना होते रहती है। वह नाली निर्माण में 8mm का छड़ लगाया जा रहा है जबकि हम लोगों ने मांग किया है की अष्टमीट के आधार पर काम हो। ताकि भविष्य में किसी प्रकार का कोई दिक्कत ना हो। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि बसंत साव, समाज सेवी दर्शन सोनी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि झुनझुन गुप्ता, दिलीप सोनी, अशोक गुप्ता, बबलू मंडल, मनोज विश्वकर्मा, सरोज राय, हाईवे प्रोजेक्ट मैनेजर जेई मनीष कुमार सुनील श्रीवास्तव पंकज कुमार बरनवाल विधायक प्रतिनिधि त्रिवेणी यादव के अलावा कई लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular