हल्की बारिश में भी बादम का सड़क बन जा रहा है तालाब राहगीर परेशान
विगत कई वर्षों से बादम मुख्य सड़क की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है हल्की बारिश में भी सड़क तालाब का रूप ले रहा है। पानी का निकासी नहीं होने के कारण राहगीरों को आवागमन में घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों की आवागमन से गंदा पानी राहगीरो के कपड़े पर पड़ रहा है। जिसके कारण वाहन चालक और राहगीर के बीच तो तू तू मैं मैं मैं की स्थिति बन जा रही है।
पिछले वर्ष 2024 में ही सड़क का निर्माण कराया गया था। स्थिति को देखते हुए परेशान ग्रामीणों ने सरकार से फिर से रिपेयर कराने की मांग की गई है ।इसमें मांग करने वाले में मुख्य रूप से मुखिया प्रतिनिधि दीपक दास, झारखंड की मोर्चा के पंचायत सचिव महेंद्र पासवान, बलकू पासवान, अशोक पासवान , पंकज विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार, आनंद विश्वकर्मा,दिलीप पासवान, यदि ग्रामीण शामिल थे।
हल्की बारिश में भी बादम का सड़क बन जा रहा है तालाब राहगीर परेशान
RELATED ARTICLES