HomeUncategorizedकोडरमा कोवाड़ मुख्य मार्ग वर्षों से अतिक्रमण जमाये अतिक्रमणकारियों

कोडरमा कोवाड़ मुख्य मार्ग वर्षों से अतिक्रमण जमाये अतिक्रमणकारियों

(कोडरमा ): कोडरमा कोवाड़ मुख्य मार्ग वर्षों से अतिक्रमण जमाये अतिक्रमणकारियों पर शुक्रवार को प्रशासन का बुलडोजर चला अतिक्रमण हटाने के दौरान जेसीबीसी के पक्की सीढ़ियों को तोड़ा गया |वहीं झोपड़ी गुमटियों भी मिट्टी हटाया गया |करीब 2 घंटे तक चली अतिक्रमण हटाओ अभियान की बात मुख्य सड़क चौड़ी दिखने लगी| अतिक्रमण हटाओ अभियान के अतिक्रमण हटाया गया है| अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमणकारियों के बीच अपहराताफ्री मची रही| अधिकारियों ने विभिन्न दुकानों के आगे लगे होर्डिंग बोर्ड वह एस्बेस्टस लगाकर किए गए अतिक्रमण को जेसीबीसी से तुड़वा दिया गया| अंचलाधिकारी परमेश्वर कुशवाहा व थाना प्रभारी नंदकिशोर तिवारी ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की| कार्रवाई की जाएगी उन लोगों ने बताया कि सभी प्रमुख सड़क को भारतीय अभियान चला अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा| अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अंचला कमी पुलिस के जवान शामिल रहे|

RELATED ARTICLES

Most Popular