HomeUncategorizedदेवगढ़ विद्यालय के 138 बच्चों के बीच मुखिया ने स्कूल बैग वितरण...

देवगढ़ विद्यालय के 138 बच्चों के बीच मुखिया ने स्कूल बैग वितरण किया।

देवगढ़ विद्यालय के 138 बच्चों के बीच मुखिया ने स्कूल बैग वितरण किया।
शिक्षक बच्चों की उपस्थिति एंव ठहराव पर दें ध्यान : नीलम मिंज बड़कागांव प्रखंड के अतिसुदूरवर्ती उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवगढ़ में 138 बच्चों के बीच स्कूल बैग एवं पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक उमेश कुमार महतो एवं संचालन सहायक अध्यापक मो. शमशेर आलम के द्वारा किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत के मुखिया नीलम मिंज एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि कोलेश्वर गंझू थे। उपस्थित अतिथियों का विद्यालय प्रबंधन की ओर से स्वागत किया गया ।मौके पर मुख्य अतिथि मुख्य नीलम मिंज ने कहा कि शिक्षा को लेकर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार लगातार प्रयासरत हैं।सरकार के द्वारा सरकारी विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना के साथ-साथ बच्चों के बीच मुफ्त स्कूल यूनिफॉर्म , पुस्तक , कॉपी , साइकिल , छात्रवृत्ति एंव स्कूल बैग आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसलिए शिक्षकों से अपील करती हूं कि बच्चों की उपस्थिति एवं ठहराव को लेकर शिक्षक हर संभव प्रयास करें और विशेष ध्यान दें।वहीं विशिष्ट अतिथि कोलेश्वर गंझू ने कहा कि आज सरकार बच्चों को कई प्रकार की सुविधा उपलब्ध करा रही है। अभिभावक अपने बच्चों को समय पर स्कूल भेजें और शिक्षक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें। जागेश्वर गंझू ने कहा कि बच्चे शिक्षित होकर शिक्षित समाज का निर्माण करेंगे और निश्चित तौर पर तब हमारा गांव समाज और देश का पूर्ण विकास संभव होगा। बच्चे बैग पाकर काफी उत्साहित थे।मौके पर मुख्य रूप से मुखिया नीलम मिंज ,पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि कोलेश्वर गंझू , समाजसेवी जागेश्वर गांझू , प्रधानाध्यापक उमेश कुमार महतो , सहायक अध्यापक मो. शमशेर आलम , कर्पूरी ठाकुर , अरविंद सिंह , सुधु गंझू , सुधीर मिंज एंव बिनेश्वर प्रसाद विनायक सहित विद्यालय की रसोईया एवं दर्जनों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular