HomeUncategorizedजीटी रोड की दुर्दशा को लेकर विधायक व एन एच ए आई...

जीटी रोड की दुर्दशा को लेकर विधायक व एन एच ए आई पीडी ने किया स्थलीय निरीक्षण

जीटी रोड की दुर्दशा को लेकर विधायक व एन एच ए आई पीडी ने किया स्थलीय निरीक्षण ,
चौपारण में ड्रेनेज सिस्टम में सुधार के लिए बनेगा दो कल्वर्ट,
दनुआ घाटी में सडक चौड़ीकरण के लिए मीडियन को किया जायेगा संकीर्ण,
मंदिर मुआवजा का होगा शीघ्र भुगतान,
चौपारण, चौपारण प्रखंड जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण में चौपारण से दनुआ तक हो रही लगातार दुर्घटनाओं और कमियों की जांच को लेकर विधायक मनोज कुमार यादव के पहल पर एन एच ए आई के परियोजना निदेशक मनोज पांडे तथा सभी प्रमुख जनों ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान चौपारण बाजार में बनाए जा रहे हैं ड्रेनेज सिस्टम को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। एचपी गैस एजेंसी के समीप बनाए गए पानी निकासी स्थल संकीर्ण रहने को लेकर गहरी चिंता जताई गई ।वहीं उपस्थित अधिकांश स्थानीय लोगों ने पाइपलाइन की जगह पक्की नाली बनाने की मांग रखी । इस पर विधायक मनोज कुमार यादव ने स्पष्ट रूप से परियोजना निदेशक मनोज पांडे से वार्ता की और तथा कहा कि जनहित के लिए कार्य को किया जाए। इस बात पर परियोजना निदेशक ने जानकारी दी की बाजार में दो जगह क्रास कल्वर्ट बनाए जाएंगे। इनमें एक गांधी स्मारक के समीप तथा दूसरा एचपी गैस एजेंसी के समीप बनाया जाएगा ताकि पानी का सही तरीके से निकास हो सके । आवश्यकतानुसार संसोधन होगा लेकिन एन एच ए आई के अधिकारियों ने प्रस्तावित ड्रेन सिस्टम में किसी भी अन्य तरीके से बदलाव करने में असहमति जताई। बताते चलें की फोरलेन सड़क निर्माण के समय जीटी रोड के दोनों कोने में दो अलग-अलग नालियां बनाई गई थी। एक नाली से सड़क के पानी के निकासी होती थी तथा दूसरी नाली से बरसात के पानी तथा घरों के पानी के निकासी होते थे। लेकिन इस बार दोनों ही नालीयों को बंद कर दिया गया और उसके जगह पाइपलाइन बिछाया गया । स्थानीय लोगों ने पाइपलाइन का विरोध किया है तथा मांग की है कि किसी भी तरीके से सीमेंटेड ढक्कन वाले नाली बनाया जाए ।
इसके बाद विधायक मनोज कुमार यादव तथा एन एच ए आई का दल दुर्घटना स्थल दनुआ घाटी का निरीक्षण किया। इस दौरान स्थलीय निरीक्षण के दौरान कई तथ्यों पर चर्चा की गई । विधायक मनोज कुमार यादव ने पीडी से वार्ता की तथा किसी भी तरीके से दुर्घटना को कम करने का कोई तात्कालिक उपाय किया जाए । इस पर गहण मंथन के बाद पीडी ने जानकारी दी की जीटी रोड के बीच में स्थित डिवाइडर के साइज को छोटा किया जाएगा। वर्तमान में 3:30 मी का मीडियन है जिसे कम किया जाएगा। इससे सड़क का चौड़ीकरण हो जाएगा। जानकारी दी कि सिक्स लेन परियोजना लंबित होने का मुख्य कारण वन विभाग द्वारा एनओसी निर्गत नहीं करना है। उन्होंने बताया कि घाटी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी क्षेत्र अंतर्गत आता है तथा अभी तक विभाग द्वारा एनओसी नहीं दिया गया है जिस वजह से योजना का निर्माण नहीं हो पा रहा है उन्हें बताया कि वन विभाग की आपत्ति के कारण हम लोग सड़क को और चौड़ीकरण नहीं कर सकते। चौड़ीकरण होने से दुर्घटनाओं पर रोक लगाया जा सकता है। उन्होंने इस विषय पर विधायक मनोज कुमार यादव से राज्य स्तर पर सहयोग की भी मांग की। मौके पर राजदेव यादव, मुखिया प्रतिनिधि विनोद सिंह , मंडल अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी, मुखिया संघ अध्यक्ष बीरेंद्र रजक, रामस्वरूप पासवान , रिशु बरनवाल, अशोक केसरी, दिलीप राणा, राजकुमार यादव, परमेश्वर यादव, रोहित जैन, आदित्य चौरसिया, गजाधर प्रसाद ,शत्रुघ्न केसरी, राजेंद्र भगत,शिवकुमार सिंह, सुधीर केशरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular